Friday, 1 April 2016

शिशुपाल बघेल

[10:25pm, 4/1/2016]  शिशुपाल बघेल

ठण्ड स्पेशल :

पति रोज की तरह मॉर्निंग वाक पर गया तो देखा बाहर ठण्ड बहुत हो रही है..... वो वाप स लौट आया और रजाई में घुस कर बीबी से चिपक कर बोला

"बाहर बहुत ठण्ड हो रही है".          
बीबी :(नींद में) "और वो पागल वाक पर गया है "

[10:25pm, 4/1/2016]  शिशुपाल बघेल ‪
हँसी रोक पाओ तो बोलना

बहु बरामदे में बैठे ससुर के पास खाली चाय का कप लेने गई...

तो कप लेने के लिए जैसे ही झुकी तो पाद निकल गया

बहु शर्म के मारे बिना कप उठाये वापस जाने लगी,

ससुर ने आवाज लगाई -"बहु यहाँ कुछ काम था कि सिर्फ पादने आई थी...???"

No comments:

Post a Comment