बंगले गाडी तो "बघेल" की घर घर की कहानी हैं.......
.
.
तभी तो दुनिया "बघेल"
की दिवानी हैं.
.
.
अरे मिट गये "बघेल" को मिटाने वाले क्योकि आग मे
तपती " बघेल " की जवानी है
.
.
ये आवाज नही शेर कि दहाड़ है….. हम खडे हो जाये
तो पहाड़
है….
.
.
हम इतिहास के वो सुनहरे पन्ने है…..
जो भगवान राम ने ही चुने है….
दिलदार औऱ दमदार है "बघेल"
रण भुमि मे तेज तलवार है" "बघेल "
पता नही कितनो की जान है "बघेल"
.
.
सच्चे प्यार पर कुरबान है
"" "बघेल"
.
.
यारी करे तो यारों के यार है
"" " " बघेल"
औऱ दुशमन के लिये तुफान है
"" बघेल" ""
.
.
तभी तो दुनिया कहती है बाप रे वहुत खतरनाक हैं
"" " बघेल""""
.
.
शेरों के पुत्र शेर ही ज़ाने जाते हैं, लाखों के
बीच. " बघेल"
पहचाने जाते हैं।।
.
.
मौत देख कर किसी क़े पीछे छुपते नही हम "बघेल" ,
मरने से क़भी डरते नही हम "बघेल"
अपने आप पर ग़र्व
क़रते हैं, दुशमनों को काटने का जीगरा हम रखते हैं ,
.
.
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ,तो भी कोई
बात नहीं...
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं,
बाँट दिया करते हैं।
बघेल की शान के लिये
10 "बघेल" को शेयर करॊ
सोनू सिंह बघेल.......
No comments:
Post a Comment